25 Maharana Pratap Quotes In Hindi
Maharana Pratap was not only a great ruler, but he was also a great human being with a great military and strategic mindset that helped him to win great wars against the invaders.
Maharana Pratap’s height was a whopping 7’4 and he weighed more than 400 kgs when we take his sword, shield, and other military gear into consideration. Truly one of the finest human beings, a personality people look up to this day.
Maharana Pratap Quotes In Hindi
- “मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बङी कमाई होती है।अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।”
- “मातृभूमि और अपने माँ मे तुलना करना और अन्तर समझना निर्बल और मुर्खो का काम ह”
- “सम्मानहीन मनुष्य एक मृत व्यक्ति के समान होता है।”
- “ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है। अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो।”
Also read: 18 Maharana Pratap Quotes In English
- “समय इतना बलवान होता है, कि एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है।”
- “समय एक ताकतवर और साहसी को ही अपनी विरासत देता है, अतः अपने रस्ते पर अडिग रहो।”
- “हल्दीघाटी के युध्द ने मेरा सर्वस्व छीन लिया हो। पर मेरी गौरव और शान और बढा दिया।”
- “जो सुख मे अतिप्रसन्न और विपत्ति मे डर के झुक जाते है, उन्हे ना सफलता मिलती है और न ही इतिहास मे जगह।”
Also Read: Maharana Pratap Jayanti Status Messages and Images
- “अपने अच्छे समय मे अपने कर्म से इतने विश्वास पात्र बना लो कि बुरा वक्त आने पर वो उसे भी अच्छा बना दे।”
- .”जो अत्यंत विकट परिस्तिथत मे भी झुक कर हार नही मानते। वो हार कर भी जीते होते है।”
- .”अगर सर्प से प्रेम रखोगे तो भी वो अपने स्वभाव के अनुसार डसेगाँ ही।”
- “शत्रु सफल और शौर्यवान व्यकति के ही होते है।”
- “एक शासक का पहला कर्त्यव अपने राज्य का गौरव और सम्मान बचाने का होता है।”
- “तब तक परिश्रम करते रहो जब तक तुम्हे तुम्हारी मंजिल न मिल जाये।”
- “अपनी कीमती जीवन को सुख और आराम कि जिन्दगी बनाकर कर नष्ट करने से बढिया है कि अपने राष्ट्र कि सेवा करो।”
Also read: Maharana Pratap Jayanti Wishes Messages and Photos
- “मनुष्य अपने कठीन परिश्रम और कष्टो से ही अपने नाम को अमर कर सकता है।”
- “अपने और अपने परिवार के अलावा जो अपने राष्ट्र के बारे मे सोचे वही सच्चा नागरिक होता है।”
- “अगर इरादा नेक और मजबूत है। तो मनुष्य कि पराजय नही विजय होती है।”
- “कष्ट,विपत्ती और संकट ये जीवन को मजबूत और अनुभवी बनाते है। इनसे डरना नही बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे जुझना चाहिए।”
- “सत्य,परिश्रम,और संतोष सुखमय जीवन के साधन है। परन्तु अन्याय के प्रतिकार के लिए हिंसा भी आवश्यक है। “
- “नित्य, अपने लक्ष्य,परिश्रम,और आत्मशक्ति को याद करने पर सफलता का मार्ग सरल हो जाता है।”
- “गौरव,मान- मर्यादा और आत्मसम्मान से बढ कर कीमती जीवन भी नही समझना चाहिए।”
- “अपनो से बङो के आगे झुक कर समस्त संसार को झुकाया जा सकता है।”
- “अन्याय, अधर्म,आदि का विनाश करना पुरे मानव जाति का कतर्व्य है।”
- “अपने कतर्व्य,और पुरे सृष्टि के कल्याण के लिए प्रयत्नरत मनुष्य को युग युगांतर तक स्मरण रखा जाता है।”
Disclaimer: These quotes have been sourced from various online sources whose authenticity could not be validated and there is no way to confirm Maharana Pratap actually said it.
Pingback: Maharana Pratap Jayanti Status Messages and Images - AllTimeTrends
Pingback: 18 Maharana Pratap Quotes In English - AllTimeTrends
Pingback: Maharana Pratap Jayanti Wishes Messages and Photos - AllTimeTrends
Pingback: Agni Nakshatram Of 2020 And It's Religious Significance - AllTimeTrends