Father’s Day Poems And Shayaris In Hindi For Father’s Day 2020
Here in this article we have brought best Hindi shayaris and poems for you all to send to your fathers on the auspicious occasion of Father’s Day.

Father’s day can be celebrated everyday if one wishes to. The reason why father’s day comes every year is to remind us the countless sacrifices and contributions made by our fathers. Here are some wishes in poems and shayaris in Hindi language for Father’s Day.
Father’s Day Shayaris And Poems In Hindi
“कभी हंसी तो कभी अनुशासन है पिता…
कभी मौन तो कभी भाषण है पिता…
माँ अगर घर में रसोई है…
तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता….”
“भगवान के जैसा
धरती पर ही
मिलता है जो वो
कहलाता है पिता”
“अपने दुखों को भूल ही जाता
देख के सारे दुःख को मेरे
मेरी हंसी के लिये खुद ही देखो
बन जाता है वो खिलौना मेरा
एक ओर चाहे दुनिया कहे कुछ भी
हमेशा तेरे संग चलता पिता”
“थाम के उंगली जब पहली बारी
उसके जिगर का टुकड़ा चला
एहसास ये उसके जीवन में जैसे
ख़ुशियों का मेला सजाता चला
जिस प्यार का कोई मोल नहीं
उस प्यार को है निभाता पिता”
Two Liners Poem For Father’s Day
“प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा।”
“पापा ने ही तो सिखलाया, हर मुश्किल में बन कर साया,
जीवन जीना क्या होता है, जब दुनिया में कोई आया।”
“उंगली को पकड़ कर सिखलाता, जब पहला क़दम भी नहीं आता,
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए, पापा ही सहारा बन जाता।”
“जीवन के सुख-दुख को सह कर, पापा की छाया में रह कर,
बच्चे कब हो जाते हैं बड़े, यह भेद नहीं कोई कह पाया।”
“दिन रात जो पापा करते हैं, बच्चे के लिए जीते मरते हैं
बस बच्चों की ख़ुशियों के लिए, अपने सुखो को हर्ते हैं।”
“पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं, जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं,
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए, अपने सुख भूल ही जाते हैं।”
“फिर क्यों ऐसे पापा के लिए, बच्चे कुछ कर ही नहीं पाते,
ऐसे सच्चे पापा को क्यों, पापा कहने में भी सकुचाते।”
“पापा का आशीष बनाता है, बच्चे का जीवन सुखदाई,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं, यह कैसी आँधी है आई।”
“जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नम्न ऐसे पापा को, जो हर पल साथ निभाया है।”
“प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते हैं,
सच्च कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं।”
Father’s Day Shayari’s
“बरगद की गहरी छांव जैसे,
मेरे पिता।
जिंदगी की धूप में,
घने साये जैसे मेरे पिता।”
“धरा पर ईश्वर का रूप है,
चुभती धूप में सहलाते,
मेरे पिता।”
“हर घर में होता है वो इंसान
जिसे हम पापा कहते है।”
“बड़ों की सेवा भाई-बहनों से लगाव
पत्नी को प्यार, बच्चों को दुलार
खोलते सभी ख्वाहिशों के द्वार
जिसे हम पापा कहते है।”
“सभी की खुशियों का ध्यान रखते
हर किसी की इच्छा पूरी करते
खुद गरीब और बच्चों को अमीर बनाते
जिसे हम पापा कहते है।”
“कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता
कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता
माँ गर बेच सकती है जरुरत पे गहने
तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता”
“बरगद की गहरी छांव जैसे,
मेरे पिता।
जिंदगी की धूप में,
घने साये जैसे मेरे पिता।”
“धरा पर ईश्वर का रूप है,
चुभती धूप में सहलाते,
मेरे पिता।”
“बच्चों संग मित्र बन खेलते,
उनको उपहार दिला कर,
खुशी देते।
बच्चों यूं ही मुस्कुराओं की
दुआ देते मेरे पिता।”
“संकट में पतवार बन खड़े होते,
आश्रय स्थल जैसे है मेरे पिता।
बूंद बूंद सब को समेटते,
अंधेरी में देकर हौसला,
कहते मेरे पिता।”
“और अपने दम पर,
तूफानों से लड़ना,
किसी के आगे तुम नहीं झुकना,
ये सीखलाते मेरे पिता।”
“परिवार की हिम्मत,
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की,
पहचान है मेरे पिता।”
“बाबुल मोरे!
मैं धान की पौध
सींचा तुमने अपने पसीने से,
सजग रहने बचाया नन्ही,
कोंपलों को।”
“पानी में खड़े रहकर रोपा,
दूसरे खेत में,
देखा कि बहा न दे,
पानी का रेला,
नाजुक जड़ों को!”
“मुसीबत में साथ खड़ा होता है,
बेटे के लिए राजा होता है,
बेटी के सर का ताज होता है,
हमें एकजुट रखता है,
वो पिता होता है।”
“व्यवहार से लोह-सा सशक्त होता है,
दिल से फूलों सा कोमल होता है,
चिरागों को जो रोशन करता है,
वो पिता होता है।”
“आशीष जिनका संग रहता है,
जिंदगी में जो रंग भरता है,
हर कदम पर ठोकरों से बचाता है,
वो पिता होता है।”
Also Read: Happy Father’s Day Poem Wishes For Fathers 2020
Also Read: Happy Father’s Day Quotes Wishes In Hindi 2020
Also Read: Happy Father’s Day Wishes Messages In Hindi 2020
Also Read: Happy Father’s Day Quotes Wishes For All The Super Dads Out There