Maharana Pratap Jayanti Status Messages and Images
As India celebrates birth anniversary of one of its greatest son to have ever lived on the soil, we look at some inspiring Status messages and photos to make you charged and fired up with Rajput like energy.
Maharana Pratap Jayanti Status Messages
ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ,
दुश्मनों के कलेजे, नाम सुन के हिल जाएँ।
कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की,
वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ॥
जो सूरज से प्राप्त हो उसे ताप कहते हैं,
जो हमें जन्म दे उसे बाप कहते हैं।
और जो मुगलों से कभी ना डरे और ना हारे,
उसे सरदार महाराणा प्रताप कहते हैं॥
हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ी वीरों ने
कोहराम मचाया था,
महाराणा प्रताप की वीरता देख
अकबर भी घबराया था॥
था साथी तेरा घोड़ा चेतक,
जिस पर तू सवारी करता था।
थी तुझमे कोई खास बात,
कि अकबर तुझसे डरता था॥
है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,
कि तेरे जैसा बनने का।
चलना है अब तो उसी मार्ग,
जो मार्ग दिखाया प्रताप ने॥
Also Read: 25 Maharana Pratap Quotes In Hindi
Maharana Pratap Jayanti Photo Status





Also Read: 18 Maharana Pratap Quotes In English
Pingback: Maharana Pratap Jayanti Wishes Messages and Photos - AllTimeTrends
Pingback: Why People Celebrate Ganga Dussehra? Celebration Of Ganga Dussehra At Home, Muhurat For Celebration - AllTimeTrends